पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिए जाने के बाद दो और किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, डल्लेवाल को पुलिस ने लुधियाना DMC अस्पताल में रखा हुआ है। जहां किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों पुलिस डल्लेवाल से मिलने से रोक रही थी। पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें ऊपर से ऑर्डर मिले हैं।
किसानों के हंगामे के बाद पुलिस हिरासत में ले अपने साथ थाने ले गई है। वहीं, कई किसान DMC में ही डटे हुए हैं। वे किसान नेता डल्लेवाल से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं।
अगली रणनीति का करेंगे ऐलान
जानकारी के मुताबिक, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं की मीटिंग शुरू हो गई है। शाम 4 बजे किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संघर्ष की अगली रणनीति का ऐलान करेंगे।
26 नवंबर को मरणव्रत पर बैठेंगे किसान
आपको बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल 26 नवंबर को मरणव्रत शुरू करने वाले थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। 58 घंटे से वह पुलिस की हिरासत में हैं। इसके दौरान डल्लेवाल से किसी को न मिलने दिया गया और न ही उनसे किसी को बात करने दी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भी डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है।
किसानों की कुछ प्रमुख मांगें हैं, जो इस प्रकार हैं:-
- किसानों व मजदूरों का कर्ज माफ किया जाए
- भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू किया जाए
- लखीमपुर हिंसा के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.' लखीमपुर में किसानों की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई।
- विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से बाहर निकलें और सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर प्रतिबंध लगाएं।
- किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाए।
- दिल्ली में किसानों के धरने के दौरान जान गंवाने वालों को पेंशन दी जाए। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए।