लुधियाना में पंजेटा गांव में जज के गनमैन पर बाप-बेटे पर फायरिंग करने का आरोप है। गनमैन पर आरोप है कि उसने बाप-बेटे पर अंधाधुंध गोलियां चलाई और उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। जख्मियों को समराला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जख्मियों की पहचान जगदीप सिंह और उसके बेटे रमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर चलाई गोलियां
पीड़ित रमनप्रीत ने बताया कि आरोपी पवित्र सिंह उनका पड़ोसी है जो पुलिस में कांस्टेबल है। वह समराला में एक जज का गनमैन है। पीड़ित के मुताबिक जब वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था तो इस दौरान आरोपी ने उसे गाड़ी से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उसने 2 फायर भी किए।
अस्पताल ले जाने आए पिता पर चढ़ाई गाड़ी
पीड़ित रमनप्रीत ने आगे बताया कि जब उसके पिता उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले जाने लगे तो आरोपी पवित्र सिंह ने पिता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उसने पिता के सिर पर पिस्तौल मारी, जिसमें वह जख्मी हो गए हैं। जबकि उसे गोलियां लगी हैं।
डॉक्टरों ने भी गोली लगने की पुष्टि की
सिविल अस्पताल के डॉक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि रमनप्रीत सिंह के सिर में गोली लगी है। उसके पिता जगदीप सिंह के सिर में चोट है। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। कूमकलां के पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।