पंजाब के लुधियाना में विवाहिता की संदिग्ध हालात मे मौत होने से परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं मायके वालों का आरोप है कि बेटी को ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। पिता सुखविंदर सिंह के मुताबिक बेटी राजवंत कौर की शादी 29 जनवरी 2018 को इंद्रप्रीत सिंह के साथ हुई थी।
दहेज को लेकर कर रहे थे परेशान
शादी के कुछ समय बाद से ही उसे ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक तौर से परेशान करने लगे थे। 9 अक्तूबर रात 11 बजे आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी। जिससे तंग आकर उसने कोई जहरीली दवा पी थी। जब वह अस्पताल पहुंचे तो वह तड़प रही थी और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
बेहोशी की हालत में भी तड़प रही थी बेटी
उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि राजवंत बेहोशी की हालत में तड़प रही है। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सुखविंदर के मुताबिक जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी के शरीर में ज्यादा मात्रा में कोई दवा चली गई है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
10 अक्तूबर उनकी बेटी की इलाज दौरान मौत हो गई। उन्होंने करीब 5 लोगों के नाम पुलिस को दिए थे, लेकिन फिलहाल पुलिस ने इंद्रप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह और अमरजीत कौर के खिलाफ धारा IPC 304-B के तहत मामला दर्ज किया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस गांव के सरपंच के दबाव तले जांच कर रही है। उधर, इस मामले में जांच अधिकारी रुपिंदर सिंह मुताबिक मामले की निष्पक्षता से जांच कर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।