पंजाब सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग चंडीगढ़ में होने जा रही है। सरकार ने यह मीटिंग बजट सत्र के बीच में ही मीटिंग बुलाई है। जानकारी मुताबिक सरकार मुलाजिमों से लेकर आम लोगों को बड़ी सौगात दे सकती है। इस दौरान नई एक्साइज पॉलिसी व मुलाजिमों के DA में बढ़ोतरी मिल सकती है।
बता दें कि लोकसभी चुनावों का बिगुल कभी भी बज सकता है। आचार संहिता भी लागू हो सकता है। जानकारी मुताबिक महिलाओं को एक हजार रुपए देने के लिए प्रस्ताव मीटिंग में पास हो सकता है। वहीं वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा अपनी चुनावी गारंटी को जल्द पूरी करने के लिए संकेत दे चुके हैं। वहीं विरोधी दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है।
ऐसे में नई भर्ती प्रक्रिया का भी प्रस्ताव पास कर युवाओं को वोट साधने के लिए कोशिश की जा सकती है। फिलहाल सरकार ने अपनी मीटिंग का एजेंडा जारी नहीं किया है।
वहीं किसान भी अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है। इस मीटिंग में गेहूं की खरीद से जुड़े फैसले भी ले सकती है। अगर आचार संहिता लागू हो गई तो गेंहू की खरीद चुनावों के बीच में ही लागू होगी। एक्साइज विभाग शराब की दुकानों को बांटना शुरू कर सकती है। कोशिश रहेगी कि ये प्रक्रिया 31 मार्च से पहले खत्म हो जाए।
शराब हो सकती है सस्ती
जानकारी मुताबिक नई एक्साइज पॉलिसी 2023-24 के आधार पर ही रहने वाली है। बियर की कीमत पर लगी लीमिट को हटाया जा सकता है। इंडियन मेड विदेशी शराब के लिए खुली कोटा नीति भी विचाराधीन है।
इस नीति पर पिछले महीने वित्त मंत्री हरपाल चीमा, बिजली मंत्री हरभजन ईटीओ और राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा सहित मंत्रियों के समूह के बीच डिस्कस किया गया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ इस पर आज चर्चा होनी है।