श्री फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ में एक बार फिर से तेंदुए की दहशत फैल गई है। लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहे हैं और एक-दूसरे को फोन कर सतर्क कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों और वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में जुट गई है।
गुरुद्वारा में करवाई गई मुनादी
मंडी गोबिंदगढ़ निवासी चरणजीत कौर ने बताया कि तड़के 3 बजे के करीब उन्हें बाहर कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने सोचा कि कहीं चोर न आ गए हों। इसके बाद उसके पति ने बाहर देखा तो घर के दरवाजे पर तेंदुआ खड़ा था। तेंदुआ कुत्तों को खाने की कोशिश कर रहा था। कुत्तों का झुंड तेंदुए पर हमला कर रहा था। इसी बीच तेंदुआ भाग गया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में मुनादी कराई गई।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
वन विभाग और जिले का पूरा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। विभाग के वन्य जीव विंग द्वारा अजनाली में ड्रोन कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। मंडी गोबिंदगढ़ के एसएचओ इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा ने बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया पर तेंदुए के घूमने की वीडियो सामने आई तो उन्होंने सबसे पहले वीडियो की रिएलिटी का पता लगाया और उसके बाद उच्च अधिकारियों से संपर्क किया। पूरा मामला वन विभाग के संज्ञान में लाया गया और वन अधिकारियों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।