देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है। जिसके मुताबिक, कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ती और घटती है। कुछ जगहों पर इनके दामों में इजाफा होता है। वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार, 14 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।
बता दें कि ये कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। हालांकि, मार्च के बाद से सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। जिसक कारण आज भी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं तो आपको ईंधन की हालिया कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए।
3 सालों में सबसे कम कच्चे तेल की कीमतें निचले स्तर पर आई
तो आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में आपको शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है। वहीं पिछले दिनों कहा जा रहा था कि देश में बहुत जल्द ही पेट्रोल-डीजल के रेट कम होने वाले हैं क्योंकि इंटरनेशन बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले 3 सालों में सबसे निचले स्तर पर आई हैं। जिस कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को फायदा हो रहा है। कहा जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले तेल रेट कम किए जा सकते हैं।
इस कारण गिरी कच्चे तेल की कीमत
मंगलवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई। दिसंबर 2021 के बाद पहली बार कच्चा तेल इस स्तर पर आया है। ग्लोबल इकॉनमी की ग्रोथ धीमी पड़ने से तेल की मांग में कमी आने की आशंका है। इस कारण कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन में सुधार हुआ है।
पंजाब में कितनी हुई गिरावट
पंजाब की बात करें तो सितंबर के दौरान पेट्रोल की न्यूनतम दर 96.03 रुपए थी, जो 1 सितंबर से 14 सितंबर के बीच 1.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं आज की कीमतें 97.42 रुपए दर्ज की गई है। जिसमें 0.22 प्रतिशत की गिरावट है।
दिल्ली-मुंबई समेत इन महानगरों में इतना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें (Oil prices in major cities)
- बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
- चंढ़ीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।
SMS के जरिए जानें अपने शहर में तेल के दाम
आपको बता दें कि केंद्र के अलावा राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स के कारण भी अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। आप अपने फोन से एसएमएस के जरिए भी हर दिन भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।