बॉलीवुड एक्ट्रैस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के समर्थन में किसान मजदूर मोर्चा ने इंसाफ मार्च निकालने की घोषणा की है। रविवार सुबह 9 बजे मोहाली के अम्ब साहिब गुरुद्वारा से मोहाली SSP ऑफिस तक इंसाफ मार्च निकालेंगे।
एयरपोर्ट पर कंगना को मारा था थप्पड़
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को बहस बाजी के बाद थप्पड़ मार दिया। इसके बाद CISF ने कुलविंदर कौर पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया था और हिरासत में ले लिया था।
किसानों ने CISF की कार्रवाई की किया था विरोध
कुलविंदर कौर के खिलाफ CISF की कार्रवाई का किसानों ने विरोध किया था। किसानों ने कहा कि कुलविंदर ने कुछ भी गलत नहीं किया बल्कि उसने पंजाबियों को खालिस्तानी बताने वाली कंगना को थप्पड़ मारकर जवाब दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले के बाद पुलिस ने कुलविंदर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
कंगना से माफी मांग चुकी हैं कुलविंदर कौर
CISF के DIG विनय काजला ने बताया कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना से भी माफी मांग ली है। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के दौरान लापरवाही बरती गई है। इसे लेकर हम समीक्षा करेंगे।