बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि कंगना को यह थप्पड़ CISF स्टाफ की महिला सुरक्षा कर्मी ने मारा है।
बहसबाजी के बाद मारा थप्पड़
कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उनकी महिला सुरक्षा कर्मी के साथ बहस होने लगी। यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।
कंगना के बयान से आहत थी महिला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर कंगना के बयानों से काफी आहत थी। कंगना के किसानों के ऊपर दिए गए बयान को लेकर महिला ने अपना विरोध जताया था। जिसके बाद बहस शुरू हुई और फिर महिला ने कंगना को थप्पड़ मार दिया।
महिला सुरक्षा कर्मी को हटाया
कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला को तुरंत उसे हिरासत में ले लिया है और नौकरी से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए CISF के बड़े अधिकारियों ने जांच कमेटी का गठन किया गया है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
मंडी से सांसद चुनी गई हैं कंगना
आपको बता दें कि हाल ही में आए लोकसभा नतीजों में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारी बहुमत से जीत हासिल की है। कंगना ने 74 हजार वोटों के अंतर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्या को पटखनी दी है।