हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट कुलविंदर कौर नाम की सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। इसे लेकर जमकर विवाद हो रहा है। वहीं अब कंगना ने अपनी सुरक्षा के लिए हिमाचल के डीजीपी से मदद मांगी है।
डीजीपी को चिट्ठी लिख मांगी सुरक्षा
कंगना ने हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा को एक मेल लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। वहीं डीजीपी ने कंगना के इस मेल का जवाब भी दिया है। डीजीपी ने कहा कि खतरे का आंकलन करने के बाद ही राज्य की कानून व्यवस्था आपको सुरक्षा मुहैया करवा पाएगी।
CISF महिला मांग चुकी है माफी
थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर कंगना से माफी मांग चुकी है। वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
इस कारण मारा था कंगना को थप्पड़
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थी। कुलविदंर कौर ने थप्पड़ मारने के बाद कहा था कि किसान आंदोलन के समय इसने बयान दिया था न कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं बैठी हैं, ये बैठी थी वहां पर? मेरी मां वहां बैठी थी, जब उसने बयान दिया था।