‘कल्कि 2898 एडी’ ने सही मायनों में बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया है। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों ऑडियंस से गुलजार हैं और टिकट काउंटर भी ताबड़तोड़ नोट बटोरने में बिजी है। फिल्म की ओपनिंग काफी धुआंधार रही थी और इसके बाद इसने पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई की। वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी खूब नोट छाप रही है।
फिल्म की कहानी के साथ स्टारकास्ट इतनी दमदार है कि हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। कल्कि साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर चुकी है। हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में अब फिल्म के कारोबार में गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है।
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 95.3 करोड़ कमाए थे और इसकी पहले हफ्ते की कमाई 414.85 करोड़ रही। वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 16.7 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे शनिवार फिल्म ने 34.15 करोड़ कमाए वहीं दूसरे रविवार फिल्म का कलेक्शन 44.35 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद दूसरे मंडे फिल्म ने 10.4 करोड़ की कमाई की। 'कल्कि 2898 एडी' का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 529.45 करोड़ रुपये हो गया है।
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई बेशक दूसरे हफ्ते के वीकडेज में घटी है लेकिन ये हर दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है। इस फिल्म ने 13वें दिन भी सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 525 करोड़ रुपये था। वहीं 530 करोड़ के कलेक्शन के साथ अब प्रभास स्टारर फिल्म शाहरुख खान की पठान के 543.05 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है। उम्मीद है कि इस हफ्ते कल्कि ये रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देगी।