ख़बरिस्तान नेटवर्क : जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक वॉटसऐप चैट सामने आई है। जिसमें वह पाकिस्तानी अधिकारी से कहती है कि मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। इसके साथ ही वह हंसने वाली ईमोजी भी भेजती है।
पठानकोट भी गई थी ज्योति
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति एक साल पहले पठानकोट भी गई थी। हालांकि इस दौरान उसने कोई व्लॉग शूट नहीं किया था। लेकिन उसने पठानकोट की तस्वीरें और एक-दो वीडियो बनाए थे। जिससे इसका खुलासा हुआ है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो 20 मई को उसे पठानकोट लेकर गई। क्योंकि उसकी पठानकोट यात्रा को संदिग्ध माना जा रहा है।
जांच एजेंसियों का मानना है कि ज्योति आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी करने के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट आर्मी कैंट और एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी। जिस वजह से ज्योति की यात्रा के ऊपर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ज्योति के मोबाइल सेना से जुड़ी चीजें मिली
फोरेंसिक जांच में सामने आया हैकि ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी हुई चीजें मिली हैं। इसके साथ ही बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी निकली। इसके साथ ही पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर को भी पूछताछ के लिए चंडीगढ़ लेकर आई है। उसे भी ज्योति के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चैट डिलीट की
जांच में यह भी सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के साथ चैटिंग की थी। इसमें उसने सायरन बजने, ब्लैक आउट के मैसेज दानिश को शेयर किए थे। जो उसने बाद में डिलीट कर दिए थे। ज्योति से NIA तीन दिन की पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा।