जालंधरवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, जयपुर और मुंबई के लिए प्लाइट जल्द शुरू होने वाली है। जिससे यात्रा अब आसान हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की एक टीम ने इंडिगो के मुख्य अफसर सुरिंदर नरली के नेतृत्व में आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा किया और फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है फ्लाइट्स
नरली ने कहा कि जनवरी 2025 में फ्लाइट को शुरू किया जा सकता है। टीम ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ एप्रन एरिया और अन्य बुनियादी ढांचे का गहन निरीक्षण किया ताकि एयरलाइंस के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जा सके।
क्या होता एप्रन एरिया
एप्रन, एयरपोर्ट का एक ऐसा एरिया होता है जहां उड़ानों को पार्क किया जाता है, उतारा और चढ़ाया जाता है, ईंधन भरा जाता है, और यात्री चढ़ते हैं। यह एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे का अहम हिस्सा होता है। एप्रन को आम तौर पर टर्मिनल बिल्डिंग के पास बनाया जाता है।
बिडिंग की प्रक्रिया शुरू की गई
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आदमपुर एयरपोर्ट से इन दोनों रूटों के लिए बिडिंग की प्रक्रिया की गई है।