जालंधर पुलिस ने आतंकी लखबीर लंडा के 5 और साथियों को अररेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल भी बरामद की है। खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की जानकारी दी है।
लंडा के 13 साथियों को किया जा चुका है अरेस्ट
डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कनाडा स्थित आतंकी लखबीर लंडा के 5 साथियों को अरेस्ट किया है। इसके साथ ही अबतक लंडा के 13 साथियों को अरेस्ट किया जा चुका है।
हत्या, फिरौती के मामले दर्ज हैं आरोपियों पर
डीजीपी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पंजाब के कई जिलों में हत्या, फिरौती और कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस लगातार आतंकियों और गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।