जालंधर के गढ़ा के पास कन्या वाली मोहल्ला से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक 17 साल के नौजवान को दो दर्जन से अधिक युवकों ने घेर कर तेजधार हथियारों से बुरी तरह से घायल कर दिया।
हमला करने के बाद हमलावर 10 मिनट के करीब वहां पर खड़े होकर ललकारे मारते रहे। जब इस बारे में थाना 7 की पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने घायल युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक अमन की नानी सरबजीत कौर ने बताया कि वह अमन के साथ मंदिर से जैसे ही घर पहुंची तो 25 के करीब युवकों ने उनके बेटे को घर से बाहर का घसीट लिया और बुरी तरह से तलवारों से मारना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल अमन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिसे परिवारिक मेंबरों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया है।