ख़बरिस्ता नेटवर्क : जालंधर में ट्रैवल एजेंट की तरफ से ठगी का मामला सामने आया है। होशियारपुर के व्यक्ति ने Jujhar Overseas Consultants के खिलाफ कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने ट्रैवल एजेंसी के अमनदीप सिंह, पत्नी महिमा कौर कक्कड़ और हरकिरणदीप पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित अमित जग्गी के मुताबिक वह कनाडा जाना चाहता था। एक ऐड देखकर उसने Jujhar Overseas Consultants नूरमहल के ऑफिस में संपर्क किया। कनाडा में PR दिलवाने के बदले Jujhar Overseas Consultants के साथ 55 हजार कैनेडियन डॉलर में सौदा हुआ। जिसके बाद डेढ़ लाख रुपए कागज एजेंसी के मालिक को दे दिए। एजेंसी ने कहा कि वह 16-18 महीनों में विदेश भेजने की बात कही।
इस दौरान एजेंसी ने बीच बीच में पैसे की मांग की, जो अलग-अलग बैंक खातों की तरफ से उन्हें ट्रांसफर किए गए। इस तरह करीब 14,68,352 रुपए Jujhar Overseas Consultants के मालिकों को दे दिए। इसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद विदेश नहीं भेजा। जब एजेंसी के मालिकों से पैसे मांगे तो उन्होंने 12 लाख रुपए का चैक दे दिया और बाकी रकम वापिस करने की बात कही।
अमित ने आगे बताया कि जब उसने 12 लाख रुपए का चैक बैंक में लगाया तो चैक बाउंस हो गया। जिसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। इसे लेकर उसने फिर पहले होशियापुर में पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करवाई। पर 2 साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो फिर हाईकोर्ट का रूख किया। हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।