राजस्थान के चित्तौढ़गढ़ कुछ लोग वाटर पार्क के अंदर जेसीबी मशीन लेकर अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने वाटर पार्क में जमकर गुंडागर्दी की और तोड़फोड़ की। इस दौरान वाटर पार्क में इंजॉय करने आए लोगों मनें अफरा-तफरी मच गई।
वाटर पार्क में फ्री एंट्री चाहते थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगरार पूर्व प्रधान वाटर पार्क में अपने जान-पहचान की नौकरी लगवाना चाहता था और फ्री में एंट्री चाहता था। जिसे लेकर वाटर पार्क के मैनेजर को लेकर बहस बाजी हो गई और इसके बाद जमकर हुड़ंदग हुआ।
रोकने पर फोन साथियों को बुलाया
गंगरार के पुलिस मुताबिक वीरवार दोपहर एक बजे पूर्व भाजपा मंडल साडास कुछ साथियों के साथ चित्तौड़गढ़ रोड पर किंग्स वाटर पार्क आए। टिकट के चार्ज के बिना अंदर घुसने लगे। इस दौरान वाटक पार्क के गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने रोका तो धमकी दी व मारपीट पर उतारू हो गए।
JCB लेकर वाटर पार्क में घुसे
फोन कर बड़ी संख्या में युवकों को वहां बुला लिया। जेसीबी लेकर जबरन वाटर पार्क में घुस गए। वहां जेसीबी से जमकर तोड़फोड़ की। वहां मौजूद लोगों के साथ भी मारपीट कर बदसलूकी की।
कर्मचारियों के रोकने पर हमला किया
पार्क कर्मचारियों ने उनको रोका तो उन पर हमला कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पानी से निकल कर लोग इधर-उधर भागने लगे। कई महिलाएं और बच्चे घटना को देख रोने लगे। हुड़दंग मचा रहे युवकों ने तोड़फोड़ कर वहां रखी राशि भी लूट ली।