पंजाब में केंद्र सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी है। केंद्र सरकार ने पटियाला, मोहाली, बठिडा, श्रीमुक्तसर साहिब, मानसा, संगरुर और फतेहगढ़ साहिब में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है। इन जिलों में यह सुविधाएं 24 फरवरी तक बंद रहेंगी।
पहले 3 जिलों में ही था इंटरनेट बंद
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने हरियाणा बॉर्डर के साथ लगते पंजाब के 3 जिलों में ही इंटरनेट बंद करने का फैसला किया गया था। पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब में ही इंटरनेट की सुविधा बंद की गई थी।
पंजाब सरकार ने चिट्ठी लिख कर जताया था ऐतराज
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि केंद्र की तरफ से पंजाब के जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करना गलत है। इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को आपत्ति दर्ज करवाई गई थी।
जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने इंटरनेट बंद करने के लिए आम आदमी पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।