किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दी हैं। जिसका असर पंजाब के जिलों में भी दिखाई दे रहा है और इंटरनेट नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बठिंडा, पटियाला, मानसा और श्री मुक्तसर साहिब में इंटरनेट नहीं चल रहा है।
हरियाणा के 7 जिलों में बंद हैं इंटरनेट
हरियाणा सरकार के आदेशों के मुताबिक किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
चंडीगढ़ में भी धारा 144 लागू
वहीं चंडीगढ़ में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर प्रशासन ने अगले 60 दिनों के लिए चंडीगढ़ में धारा -144 लगा दी है। ऐसे में अब 5 या 5 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने, जुलूस, प्रदर्शन, पैदल या ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ मार्च पास्ट करने पर रोक लगाई है। विशेष रूप से ट्रैक्टर और ट्रॉलियों की चंडीगढ़ के बाहर जाने पर पाबंदी रहेगी। कोई भी व्यक्ति लाठी, राड या हथियार लेकर नहीं चल पाएगा।