इंदौर में एक SR कंपाउंड के निजी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई है। गोदाम में देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है। वहीं, सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची है । घटना लसुड़िया में एसआर कंपाउंड हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में हुई।
आग लगने के बाद कई धमाके भी सुनाई दिए। कई किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की दर्जन गाड़ियांआग को बुझाने में जुटे हुए हैं। यहां बस में उपयोग किया जाने वाला रॉ मटेरियल रखा था। कई टैंक डीजल भी रखा हुआ था। इससे आग और फैल गई।