इंडिगो एयरलाइन का सर्वर डाउन हो गया है। जिससे बुकिंग सिस्टम और वेबसाइट पर असर पड़ता दिख रहा है। इससे एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की उड़ान और ग्राउंड सर्विस प्रभावित हुई हैं। चेक-इन प्रोसेस भी धीमी हो गई है, जिससे एयरपोर्ट्स पर लंबी लाइनें लगी देखी जा रही है।
एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने बताया, हमारी टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। जल्दी सामान्य स्थिति बहाल कर ली जाएगी।
पहले भी सेवाएं रुक गई थी
3 महीने पहले अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर ठप पड़ गए थे। इसके कारण दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं थी। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया था।
4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी
दुनियाभर में 3% यानी करीब 4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। केवल अमेरिका में ही 1100 फ्लाइट रद्द और 1700 डिले हुई थीं। भारत में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत देश के बड़े एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई थी।