पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची। जहां खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार के लिए प्रशंसक सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। इसके अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे। धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलों को विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है और आने वाला समय हमारे खिलाड़ियों और खेलों के लिए बहुत आरामदायक माहौल प्रदान करेगा, जिससे पंजाब में बड़े खिलाड़ी तैयार होंगे।
इस मौके हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने अपने खेल से पंजाब पर लगे नशे के कलंक को मिटा दिया है। पंजाब ने हमेशा खेलों में देश का नेतृत्व किया है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी, जिसके लिए पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अमृतसर पहुंचने के बाद नीली पगड़ी पहनकर श्री दरबार साहिब में माथा टेका। यहां उन्होंने शुक्रिया अदा किया और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।