India beat South Africa by 10 wickets : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका के परखच्चे उड़ा दिए। भारत ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया को यह एकतरफा जीत 55 गेंदें शेष रहते मिली। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 12 रनों से जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया था और एकमात्र टेस्ट में भी विजयी परचम लहराया। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त हो गया है।
बिना किसी नुकसान के आसान जीत दर्ज
तेज गेंदबाज वस्त्राकर (13 रनों पर 4 विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 4, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा (6 रनों पर 3 विकेट) ने 3 विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.1 ओवरों में 84 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने 10.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना 40 गेंदों पर 54 रन और शेफाली वर्मा 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं.
साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता
भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद टीम ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (09) और मारिजेन कैप (10) के विकेट गंवाकर पावर प्ले में 39 रन जोड़े। वोलवार्ट ने वस्त्राकर के पहले ही ओवर में चौके के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे किए। वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने संजीवन संजना पर भी चौके मारे।
सलामी बल्लेबाज ब्रिट्स ने 20 रन बनाए
ऑफ स्पिनर श्रेयंका ने वोलवार्ट को अरुंधति के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। कैप ने श्रेयंका के ओवर में दो चौके मारे लेकिन वस्त्राकर के अगले ओवर में मिडविकेट पर शेफाली वर्मा को कैच दे बैठीं और इस तेज गेंदबाज की 50वीं शिकार बनीं। साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं।
पूजा वस्त्राकर ने लगाया विकेटों का चौका
ब्रिट्स ने श्रेयंका पर दो और चौके मारे लेकिन ऑफ स्पिनर दीप्ति की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हवा में शॉट खेल गईं और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिड ऑफ पर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। एनेके बॉश और क्लो ट्रॉयोन ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। वस्त्राकर ने बॉश (17) को पगबाधा करके दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया।
इस तरह हुआ अफ्रीका की पारी का अंत
दो गेंद बाद नेदिन डि क्लर्क (00) भी वस्त्राकर की गेंद को विकेटों पर खेल गईं जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 61 रन हो गया। राधा ने एनेरी डर्कसेन (02), सिनालो जाफ्ता (08) और नोनकुलुलेको मलाबा (00) को आउट किया जबकि अरुंधति ने ट्रॉयोन (08) की पारी का अंत किया। वस्त्राकर ने एलिज मारी मार्क्स (07) को विकेटकीपर उमा छेत्री के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।