मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। करीब धमकी दौरान विमान में करीब 200 यात्री सवार थे , यह फ्लाइट (संख्या 6E 762) जैसे ही दिल्ली पहुंची तो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और विमान की गहन जांच की। शुरुआती जांच में धमकी को गंभीर न पाते हुए इसे अफवाह मानने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसके बावजूद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत मामले की विस्तृत जांच जारी है।
लगातार मिल रही धमकी
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग अलग हिस्सों में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं। अब तक हर बार जांच के बाद ये अलर्ट फर्जी साबित हुए हैं, लेकिन धमकी देने वालों का सुराग पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब तक नहीं लगा पाई हैं।