If India-Pakistan match gets washed out due to rain, this team will qualify for Super-8 : टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है लेकिन अब टीम इंडिया को 9 जून को पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलना है। यह मैच 6 जून को ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम, डलास के मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक 10 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। बता दें कि, भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं। जिसके चलते हमें एक मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं, इस मैच में बारिश का भी साया है। इससे पहले पाकिस्तान टीम भी अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी। हालांकि, पाकिस्तान टीम शानदार फॉर्म में चल रही अमेरिका टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि, अमेरिका अपना पहला मैच जीत चुकी है।
मैच हुआ रद्द तो इस टीम को फायदा
9 जून को नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। लेकिन इस मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर बारिश के चलते मैच में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो भारतीय टीम को फायदा होगा। क्योंकि, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और पाकिस्तान के बाद टीम अमेरिका और कनाडा जैसी कमजोर टीम से मुकाबला खेलेगी। जिसके चलते टीम इंडिया सुपर 8 में आसानी से जगह बना लेगी। क्योंकि, इस समीकरण के हिसाब से टीम इंडिया के तब 7 पॉइंट हो जाएंगे।
पाकिस्तान को हो सकता है नुकसान
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में अभी पाकिस्तान एक भी मुकाबला नहीं खेली है। जबकि पाकिस्तान टीम के हालिया फॉर्म को देखे तो टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सीरीज में बहुत ही खराब रहा है। जिसके चलते अगर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है तो पाकिस्तान को सुपर 8 एमी जाने में दिक्कत आ सकती है। क्योंकि, पाकिस्तान को अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा टीम से भी मुकाबला खेलना है अगर इस दौरान एक मैच में भी टीम हारती है तो टीम 5 पॉइंट पर ही पहुंच पाएगी। जिसके चलते टीम का सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।