महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर में पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी। जिसके कारण पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल से हिरासत में ले लिया।
गांजा भी बरामद
फिलहाल पुलिस आईआईटी बाबा से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक अभय सिंह के पास से गांजा भी बरामद हुआ है। उन पस NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई हो सकती है।