दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक आईएफएस (Indian Foreign Service) अधिकारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है आईएफएस अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान था।
बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड
मृतक अधिकारी की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जांच में यह जानकारी सामने आई है कि जितेंद्र डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। वह चाणक्यपुरी में एमईए की रेजीडेंशियल सोसायटी में पहली मंजिल पर रहते थे, जिसकी छत से कूद उन्होंने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली।
2011 बैच के अधिकारी थे जितेंद्र
जानकारी के अनुसार घटना के समय उनकी मां घर पर अकेली थीं। उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं।जितेंद्र रावत 2011 बैच के अधिकारी थे।