मशहूर कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) का पीछा करने और अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में होटल कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जया किशोरी के भाई ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी दीपेश ठाकुरदास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का निवासी है जो सोशल मीडिया पर जया किशोरी को फॉलो करता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कथावाचक जया किशोरी लखनऊ में महिला और बाल सुरक्षा संगठन (1090) के कार्यक्रम में महिलाओं को मोटिवेशनल टिप्स देने पहुंची थीं। इसी दौरान दीपेश ठाकुरदास जबरन कार्यक्रम स्थल में घुस गया। इतना ही नहीं आरोप है कि दीपेश मंच पर चढ़कर जया किशोरी को अभद्र टिप्पणी की। साथ ही बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी थी दी।
जालंधर, हैदराबाद और जयपुर में भी स्टेज पर पहुंचा था आरोपी
आरोपी दीपेश को सोशल मीडिया के जरिए उनके कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है जिसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाता। वहीं इससे पहले वह हैदराबाद, जयपुर और जालंधर में भी स्टेज पर पहुंचा था। जिसके कारण उसके खिलाफ इन शहरों में भी मामले दर्ज हैं।
कई दिनों से कर रहा था पीछा
हालांकि लखनऊ पुलिस ने दीपेश को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि दीपेश बीकॉम का सेकंड ईयर का स्टूडेंट है और मॉडलिंग व एक्टिंग भी करता है। हाल ही में एक विज्ञापन में भी वह काम कर चुका है। वह कई दिनों से जया किशोरी का पीछा कर रहा था।
विदेश में रहता है आरोपी का परिवार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपेश का शिरडी में बड़ा होटल है। साथ में उसका परिवार पश्चिम अफ्रीका के घाना में कारोबार करते हैं।