यूपी के हाथरस में मैक्स लोडर और रोडवेज बस की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 15 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी और 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुई। इनमें 15 एक ही परिवार के हैं। मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 9 पुरुष शामिल हैं।
मैक्स गाड़ी और रोडवेज बस की हुई टक्कर
पुलिस ने बताया मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यह हादसा थाना चंदपा क्षेत्र आगरा-अलीगढ़ बाईपास स्थित मीतई गांव का बताया जा रहा है। बता दें कि मैक्स लोडर सवार लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा से तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे, तभी मैक्स लोडर को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक, मुआवजे का भी ऐलान
वहीं हाथरस हादसे पर पीएमओ ने कहा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। वहीं प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।