अमृतसर के अंतर्गत आने वाले कस्बे मेहता रोड पर अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिसमें डेढ़ साल के बच्चे समेत तीन की मौत हो गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेहता कस्बे के पास सड़क किनारे गेहूं की कटाई के बाद खेतों में पड़ी नाड़ को आग लगाई गई थी। जिसके चलते सड़क पर घने धुएं के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार और अज्ञात वाहन आपस में टकरा गए। यह हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में बाइक सवार पिता, पुत्र और दादी की मौके पर ही मौत हो गई।
डेढ़ साल के बच्चे समेत तीन की मौत
घटना की सूचना मिलने पर थाना मेहता की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। शवों का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पारिवारिक सदस्य बलविंदर सिंह ने बताया कि वे गांव कोटला सूबा सिंह के रहने वाले हैं। उसके चाचा का लड़का अमरजोत सिंह अपनी मां बलवीर कौर और डेढ़ साल के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर मेहता चौक की तरफ से आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पीछे से आ रही एक गाड़ी उनके ऊपर से गुजर गई और परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुटी पुलिस
इस संबंध में थाना मेहता के एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात वाहन की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।