पाकिस्तान में शनिवार को एक बस और एक दूसरे वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांतकरक जिले के अम्बेरी कल्ले चौक पर सिंधु राजमार्ग पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।