पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित तलवंडी साबो में थाने में तैनात पंजाब होम गार्ड के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरीक सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अमरीक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तलवंडी साबो थाने में ड्यूटी पर जा रहे थे । लेकिन मेन रोड पर एक गैस टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस ने गिरफ्तार किया टैंकर चालक
हादसा इतना भयानक था कि होम गार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। राम पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।