होली की छुट्टियों के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने रंगपंचमी के दिन बुधवार को अवकाश घोषित किया है। इस दौरान 19 मार्च को स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि रंगपंचमी का त्यौहार 19 मार्च को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।
यह त्यौहार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मनाया जाता है। रंगपंचमी का त्यौहार इंदौर में गैर के नाम से मनाया जाता है। यहां लोग होली खेलने के लिए अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ जाते हैं।