उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 14 जुलाई से 23 जुलाई तक 10 दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
यह आदेश इन संस्थानों पर लागू होगा:
- 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल
- सभी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय
- तकनीकी और प्राविधिक संस्थान
- सभी आंगनबाड़ी केंद्र
हालांकि शैक्षणिक संस्थान भौतिक रूप से बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और यातायात व्यवधान के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रा मार्गों को कुछ स्थानों पर बंद या डायवर्ट किया जा सकता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो सकता है। छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है।