ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह बादल फटने से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है, साथ ही दर्जनों मकानों, दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। रामबन में भारी तबाही के बीच डिप्टी कमिश्नर ने छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार (21 अप्रैल) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
घर के अंदर रहें, सुरक्षित रहें
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण बाढ़ की संभावना को देखते हुए रामबन जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थान 21 अप्रैल को बंद रहेंगे। घर के अंदर रहें, सुरक्षित रहें।