संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार जो की 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लगातार सुर्खियों में बनी है। सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं शर्मिन सेगल को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब शर्मिन ने ट्रोलिंग पर पहला रिएक्शन दिया है। उनका कहना है की आलमजेब का रोल करने पर उन्हें कई लोगों से पॉजिटिव रिएक्शन भी मिला है, लेकिन कई लोग सिर्फ नेगेटिव बातें करने में ही दिलचस्पी रखते हैं। शर्मिन सेगल ने कहा है, आखिर में हमारे दर्शक ही राजा हैं। बतौर एक्टर्स ये स्वीकार करना जरूरी है कि उन्हें अपना ओपीनियन देने का पूरा अधिकार है, चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव। आलमजेब के किरदार को मैंने अपना सब कुछ दिया है। हम हमेशा नेगेटिव बातों पर ही ध्यान देते हैं लेकिन पॉजिटिव बातों पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है।
बता दें कि जब से नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी रिलीज हुई है शर्मिन सहगल तब से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उन्हें एक्सप्रेशनलेस बताते हुए लोगो ने उनकी नकल उतारकर मजाक बनाया है। वहीं ट्रोलिंग की दूसरी वजह उनके इंटरव्यूज भी रहे। सोशल मीडिया पर ऐसी कई क्लिप्स सामने आई हैं, जब शर्मिन अपनी को-स्टार्स अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा से बुरा बर्ताव कर रही हैं।