हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टाटा मैजिक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 2 महिलाओं और बच्चों समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 10 जख्मी हैं। सभी राजस्थान के गोगामेड़ी में धाम पर जा रहे थे।
आधी रात नेशनल हाईवे पर मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि हादसा देर रात 12 बजे के करीब बिधराना गांव में हुआ। ट्रक के टक्कर मारने के बाद टाटा मैजिक पलटते हुए गड्ढे में गिर गया। जिस कारण लोग उसके नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई।
लोगों ने पुलिस को बुलाया
लोगों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की। पर लोग जब उन्हें गाड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सारा सामान बिखरा हुआ था और लोग दर्द में कराह रहे थे। एक बाद एक 7 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में ये शामिल
मृतकों में कुलदीप, गुलजार, सुलोचना, लवली उर्फ सुखदेव, जयपाल, ईशरो उर्फ गुड्डी, ड्राइवर राजबीर और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान राजस्थान के झुंझनू जिले के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।