मोहाली में एक तेज रफ्तार गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिल पर 4 युवक जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई। बाकी 2 घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान 20 साल के सुखविंदर सिंह और 18 साल के जसप्रीत के रूप में हुई है।