ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब-हरियाणा के बीच भाखड़ा डैम के पानी को लेकर विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र, हरियाणा और BBMB (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पंजाब सरकार की तरफ रिव्यू पिटीशन के बाद जारी किया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी।
BBMB की होने वाली मीटिंग स्थगित
वहीं BBMB की आज मीटिंग होने वाली थी। इस मीटिंग में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के इंजनीयर ने शामिल होना था। पर इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। अब यह मीटिंग कल होगी, जिसमें पानी छोड़े जाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
पानी को लेकर है विवाद
दरअसल भाखड़ा से हरियाणा सरकार साढ़े 8 हजार क्यूसेक पानी मांग रहा है। जबकि पंजाब सिर्फ 4 हजार क्यूसेक ही पानी देने के लिए तैयार है। पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर चुका है। इस मामले को लेकर भाखड़ा ब्यास बोर्ड मैनेजमैंट के अधिकारियों के साथ दोनों राज्यों के मुख्य सचिव की मीटिंग हुई थी, जो बेनतीजा रही।
दोनों सरकारें बुला चुकी हैं सर्वदलीय मीटिंग
पानी के मुद्दे को लेकर दोनों राज्यों की सरकारें सर्वदलीय मीटिंग बुला चुकी हैं। दोनों राज्य पानी के लिए आमने-सामने आ गए हैं। वहीं हरियाणा सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है, ताकि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।