खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में इन दिनों काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। आज राज्य में औसत से ज्यादा तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। यह तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है। ऐसे में मौसम विभाग ने इसको सामान्य से ज्यादा बताया है। सबसे ज्यादा तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस पटियाला में दर्ज हुआ है।
आने वाले दिनों में पड़ेगी लू
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो चंडीगढ़ द्वारा जारी किए गए पांच दिन के तापमान के अनुसार, आने वाले दिनों में कई जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। 25 अप्रैल के लिए फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर, मानसा, संगरुर, बरनाला समेत दक्षिणी पश्चिमी पंजाब के कई इलाकों में लू की चेतावनी जारी हुई है। अगले पांच दिनों तक भी लू का अलर्ट जारी रहेगा।
5 दिनों के लिए जारी हुआ लू का अलर्ट
26, 27, 28 और 29 अप्रैल को बठिंडा, फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर, मानसा, संगरुर, बरनाला के साथ दक्षिणी-पश्चिमी पंजाब के कई इलाकों में लू को लेकर चेतावनी जारी हुई है। अगले पांच दिनों तक भी लू का अलर्ट जारी रहेगा ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए।
30 अप्रैल को हो सकती है बारिश
पांच दिनों के बाद हीटवेव से हल्की राहत मिल सकती है। 30 अप्रैल को पंजाब में बारिश के आसार भी बन रहे हैं हालांकि इसको लेकर अभी तक मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है लेकिन 30 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पंजाब के शहरों में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं अगर बात पंजाब के मौसम की करें तो आसमान साफ रहेगा और धूप चमकेगी। जालंधर में आज तापमान 17.8 डिग्री से लेकर 38 डिग्री के बीच में रहने का अनुमान है। अमृतसर में भी आज आसमान साफ ही रहेगा और धूप चमकेगी। तापमान 17.8 डिग्री से लेकर 39 डिग्री के बीच रहेगा। लुधियाना में भी आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। तापमान 20.8 डिग्री से लेकर 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया जा रहा है। पटियाला में आज आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। तापमान आम से लेकर 21 डिग्री से 39.8 डिग्री के बीच में रहेगा। मोहाली में भी आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। तापमान 23 डिग्री से लेकर 39.2 डिग्री के बीच में रह सकता है।