पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य में स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मौसम में बदलाव के कारण होने वाली सांस की बीमारियों के लिए सख्ती और रोकथाम करने को कहा है। इसके साथ ही सेहत विभाग को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) को कंट्रोल करने के भी आदेश दिए हैं।
सभी अस्पताल में फ्लू कॉर्नर स्थापित करने के आदेश
सिविल सर्जनों से सभी अस्पताल के आउटपुट डिपार्टमेंट में फ्लू कॉर्नर स्थापित करने और लक्षणों की गंभीरता के आधार पर अनुभवी पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनात करने को कहा है। सभी अस्पतालों को सही खाना और ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है।
आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के आदेश
इस गंभीर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मंत्री ने ILI को बुलाया है। उन्होंने लोगों के लिए सांस से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1/एच3एन2 पंजाब में महामारी रोग अधिनियम के तहत एक नोटिफाइड बीमारी है।
इस संबंध में पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यह एडवाइजारी राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए है