ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में 11 केस मिले हैं। आज 2 मामले सामने आए है, जिन्हे मिला के अब देश में HMPV वायरस के 11 मामले हो गए है। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। वहीं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की अपील की है।
घबराने की जरूरत नहीं, हम तैयार हैं
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इस वायरस से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब में अभी तक इसका कोई केस सामने नहीं आया है। राज्य सरकार इस बीमार को लेकर केंद्र के संपर्क में है और इससे पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
क्या है HMPV वायरस?
ये वायरस सभी उम्र के लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। हालांकि, छोटे बच्चे, बड़े वयस्क और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इसके प्रति विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं। HMPV की खोज 2001 में हुई थी।
इसके लक्ष्ण
अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, वायरस के लक्षण सर्दियों के मौसम में होने वाले अन्य वायरल संक्रमणों के समान हैं। चीन में HMPV वायरस के सबसे महत्वपूर्ण लक्षण हैं -खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ।
बचाव के उपाय
इससे बचाव के लिए जब भी घर आएं, साबुन से अच्छे तरीके से हाथ धोएं। बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को न छूए। संक्रमित लोगों से दूरी बनाएं, अगर आपको वायरस के समान लक्षण महसूस हो रहे हैं तो खुद को भी अलग रखें। छींकते समय अपने हाथ या किसी चीज से मुंह को जरूर ढकें। संक्रमित लोगों के साथ कप और खाने के बर्तन साझा करने से बचें। बीमार होने पर घर पर ही रहें।