पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य में बढ़ते नशे के प्रभाव पर चिंता जताई है। उन्होंने एक समारोह के दौरान कहा कि पंजाब में नशा पिछले तीन सालों में काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब गांव-गांव में नशा बिक रहा है। इस बुराई को समाज से खत्म करने के लिए लोगों को आगे आना होगा।
स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच रहा है नशा
गवर्नर ने बताया कि अब नशा स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच रहा है जिस कारण बच्चों के पेरेंट्स चिंतित हैं। शिक्षक प्रिंसिपल भी उनके समक्ष यह मामला उठा चुके हैं। इजी मनी के चक्कर में कई बार सफेदपोश लोग भी इसमें शामिल हो जाते हैं। ऐसे में सरकार को भी कहता हूं कि ऐसे लोगों की पहचान कर कठोर सजा दी जाए। ताकि दोबारा इस बुराई काे खत्म किया जा सके।
पहले भी नशे का मुद्दा उठा चुके हैं
गवर्नर ने पंजाब में नशे का मुद्दा किसी सार्वजनिक मंच से आज पहली बार नहीं उठाया है। इससे पहले जब वह सीमावर्ती गांव में गए थे। उस समय भी उन्होंने इसको गंभीरता से उठाया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने ग्रामीण चौकस कमेटियां गठित की थीं। साथ ही नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कई कदम उठाए थे।