ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के आदमपुर में सुबह-सुबह SD Public स्कूल बस की चपेट में आने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की पहचान कीरत के रूप में हुई है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
ड्राइवर की गलती के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल बस से जब उतरने लगी तो इस दौरान ही ड्राइवर ने चला दी। जिसके बच्ची स्कूल बस के नीचे आ गई और चिल्लाने लगी। जैसे ही इसका पता चला तो तुरंत बस को रोका गया और बच्ची को बस के नीचे से निकाला गया।
हादसे के बाद बच्ची को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।