फगवाड़ा में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। यहा गांव पंडोरी में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया , इस हमले में वह घायल हो गया। घायल की पहचान बलालों गांव के निवासी दयाल चंद के रूप में हुई है। दयाल चंद को जब उसके परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए तो वहीं इलाज के दौरान हमलावर दोबारा वहां पहुंच गए और इमरजेंसी में घुसकर तेजधार हथियारों से दोबारा उस पर हमला कर दिया।
8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वही इस घटना को लेकर अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ का कहना है कि इमरजेंसी में सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। इस तरह की वारदात से अस्पताल स्टाफ को भी नुकसान पहुंच सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना सदर के SHO कमलजीत सिंह ने बताया कि पंडोरी गांव में हुए हमले के संबंध में पुलिस ने सोनू बलालों और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।