ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : गैंगस्टर दलबीरा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया है और पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ले आई है। बाता दें कि दलबीरा जालंधर के कांग्रेस पार्षद सुखमीत सिंह उर्फ डिप्टी की हत्या के में शामिल था। दलबीरा को पुलिस जालंधर ले आई जहां कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ ने अदालत में पेश किया।
पुलिस रिमांड पर भेजा गया
मिली जानकीर के मुताबिक उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें दलबीरा ने ही डिप्टी की हत्या करने वाले पुनीत और उसके साथियों को हथियार दिए थे। पुलिस का मानना है कि जिन हथियारों का प्रयोग डिप्टी की हत्या में हुआ था वह अब भी दलबीरा के पास हैं और दलबीरा ने उन्हें कहीं पर छुपा कर रखा हुआ है। पुलिस रिमांड के दौरान जहां हथियारों का पता लगाएगी, वहीं पर पुलिस इस हत्याकांड में शामिल ओर भी लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।
विदेश भाग रहा था, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
गैंगस्टर दलबीरा विदेश भागने की फिराक में था। एयरपोर्ट पर उसके खिलाफ एलओसी जारी हुई थी, जिससे वहां की सिक्योरिटी ने उसे पहचान लिया। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसी ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां से पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
गैंगस्टर लारेंस का है खासमखास
आपको बता दें कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का खासमखास है दलबीरा। जब अमृतसर जेल में बंद था तो वहां पर कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई भी बंद था। जेल में दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी थीं। जेल में ही लारेंस, दलबीरा और अन्य साथियों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जो वहीं पर खिंचवाई गई थी। बताया जा रहा था कि लारेंस और उसके साथियों के पास मोबाइल थे जिससे अंदर ही तस्वीरें लेते थे।
28 मामले है दर्ज
अलग अलग थानों में गैंगस्टर दलबीरा पर 28 अपराधिक मामले दर्ज है।