Four squads announced for Duleep Trophy starting from 5th September : BCCI ने दलीप ट्रॉफ़ी के लिए चार स्क्वॉड घोषित कर दी है। इसमें तमाम प्लेयर्स का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स थीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इसमें खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन स्क्वॉड्स में रोहित और विराट दोनों का नाम नहीं है। साथ ही जसप्रीत बुमराह, अश्विन और मोहम्मद शमी भी इससे ग़ायब हैं। रोहित, विराट, अश्विन और बुमराह को आराम दिया गया है जबकि शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। शमी 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश सीरीज़ से वापसी करना चाहते हैं।
केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कुलदीप यादव
इन टीम्स में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी जगह मिली है। बीते सीजन डॉमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के चलते इन दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। दलीप ट्रॉफ़ी में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज भी खेलेंगे। पेस बोलर प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिलेगा। वह चोट के चलते लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे। चोटिल ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को मौका मिला है। हालांकि, ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को तैयार ऋषभ पंत और तिलक वर्मा
ऋषभ पंत रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। एक्सिडेंट के बाद से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेली है लेकिन अब रेडबॉल क्रिकेट के लिए तैयार हैं। 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफ़ी की टीम्स अनाउंस हो गई हैं और पंत का नाम भी शामिल है। दिसंबर 2022 में हुए एक्सिडेंट के बाद से पंत पहली बार फ़र्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलेंगे। IPL2024 के दौरान चोटिल तिलक वर्मा को ट्रॉफ़ी के लिए मौका मिला है। वह जुलाई में ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई टीम का हिस्सा नहीं थे।
सरफ़राज़ खान के साथ उनके भाई मुशीर खान को मिला मौका
अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने सरफ़राज़ खान के भाई मुशीर खान को भी मौका दिया है। मुशीर के लिए हाल के महीने बहुत अच्छे गए हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला और मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफ़ी भी अपने नाम की। मुशीर ने रणजी ट्रॉफ़ी क्वॉर्टर-फ़ाइनल में डबल सेंचुरी मारने के बाद फ़ाइनल में सेंचुरी मारी थी। वह अपने भाई सरफ़राज़ के साथ दलीप ट्रॉफ़ी खेलेंगे।
दलीप ट्रॉफ़ी की टीम्स इस प्रकार हैं.
टीम A: Shubman Gill (C), Mayank Agarwal, Riyan Parag, Dhruv Jurel (wk), KL Rahul, Tilak Varma, Shivam Dube, Tanush Kotian, Kuldeep Yadav, Akash Deep, Prasidh Krishna, Khaleel Ahmed, Avesh Khan, Vidwath Kaverappa, Kumar Kushagra, Shaswat Rawat.
टीम B: Abhimanyu Easwaran (C), Yashasvi Jaiswal, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant (wk), Musheer Khan, Nitish Kumar Reddy (फ़िट हुए तो), Washington Sundar, Ravindra Jadeja, Mohd Siraj, Yash Dayal, Mukesh Kumar, Rahul Chahar, R Sai Kishore, Mohit Awasthi, N Jagadeesan (wk)
टीम C: Ruturaj Gaikwad (C), Sai Sudharsan, Rajat Patidar, Abishek Porel (wk), Suryakumar Yadav, B Indrajith, Hrithik Shokeen, Manav Suthar, Umran Malik, Vyshak Vijaykumar, Anshul Khamboj, Himanshu Chauhan, Mayank Markande, Aryan Juyal (wk), Sandeep Warrier
टीम D: Shreyas Iyer (C), Atharva Taide, Yash Dubey, Devdutt Padikkal, Ishan Kishan (wk), Ricky Bhui, Saransh Jain, Axar Patel, Arshdeep Singh, Aditya Thakare, Harshit Rana, Tushar Deshpande, Akash Sengupta, KS Bharat (wk), Saurabh Kumar