कनाडा के टोरंटो में एक सड़क हादसे में भारत के 4 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। चारों स्टूडेंट्स गुजरात के रहने वाले थे। यह हादसा तब हुआ जब पांच दोस्त अपनी टेस्ला कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कार एक खंभे से टकरा गई। कार टकराने के बाद उसमें अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कार की बैट्री में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं आग लगने के बाद कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 30 साल की केता गोहिल और 26 साल के निल गोहिल के तौर पर हुई। दोनों भाई-बहन थे। वहीं एक मृतक की पहचान जयराज सिंह सिसोदिया के तौर पर हुई है। चौथे शख्स की पहचान नीलराज गोहिल के रूप में हुई है। कनाडाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हादसा रात 12 बजे डाउनटाउन टोरंटो में चेरी स्ट्रीट के पास हुआ।
पंजाब के तीन स्टूडेंट्स की हुई थी मौत
इससे पहले बीती 27 जुलाई को कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के रहने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान हरमन सोमल, नवजोत सोमल, और रेशम समाना के तौर पर हुई थी। ये तीनों स्टूडेंट्स स्टडी वीज़ा पर कनाडा गए थे। सभी स्टूडेंट एक टैक्सी में जा रहे थे। इस दौरान उनकी टैक्सी का टायर फट गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

अमेरिका में चार भारतीयों की मौत
वहीं, सितंबर महीने में अमेरिका के टेक्सस राज्य में चार भारतीयों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यहां के ऐना शहर में कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसी दौरान एक ट्रक उस कार से जा टकराया जिसमें ये चारों भारतीय बैठे हुए थे। इनमें से तीन तेलंगाना से थे।