देश के कई राज्यों में आज लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। दिल्ली की भी 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर की। सीएम के इसी पोस्ट पर पाकिस्तान के एक नेता ने लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराए। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कमेंट करके बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना बनने की कोशिश करने लगे और फिर दिल्ली सीएम ने दो टूक जवाब दिया।
केजरीवाल ने किया पलटवार
सीएम केजरीवाल ने लिखा चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को संभालिए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाशत नहीं करेगा।
सीएम ने परिवार के साथ फोटो की थी शेयर
सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ वोटिंग करने के बाद फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं। वहीं इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और बड़बोले नेता फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया दी।