पंजाब के अलग अलग जिलों में ठंड के मौसम की पहली बारिश हुई । देर रात और आज सुबह सुबह अमृतसर और जालंधर शहर समेत पंजाब के अलग अलग जिलों में बारिश हुई । इस सर्दी की बारिश से जहां लोगों को पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हुआ, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिससे तापमान और गिर गया है। बारिश के बाद घना कोहरा छा सकता है।
पठानकोट 2.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला
पंजाब के औसत तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चंडीगढ़ के तापमान में 0.8 डिग्री की कमी आई है। पंजाब का पठानकोट 2.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया है। पंजाब में शीतलहर के बाद अब कोहरा लोगों को परेशान करेगा । पंजाब में 25 दिसंबर तक कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 26 तारीख की रात से पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पंजाब के 5 जिलों में कोहरे को लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
इस अलर्ट के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, बरनाला और बठिंडा में कोहरा गिरने की संभावना है. अनुमान है कि यह कोहरा खुले इलाकों में ज्यादा परेशानी पैदा करेगा। इसके साथ ही दोपहर में धूप निकलने की संभावना है और तापमान सामान्य के करीब रहेगा।