बठिंडा के भुच्चो मंडी हाईवे के पास एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक दो कारों की टक्कर हो गई है। जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक इको कार बठिंडा से बरनाला की तरफ जा रही थी, तभी अचानक वह डिवाइडर से टकराकर हाईवे से नीचे उतर गई और दूसरी तरफ आल्टो कार से टकरा गई, जिसमें आल्टो कार सवार भी घायल हो गया।
इको कार में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें सड़क सुरक्षा बल की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि ऑल्टो कार सवार की पहचान योगराज सिंह के तौर पर हुई, जो भुच्चो से बठिंडा जा रहा था।
इको कार सवार लोगों की नहीं हुई पहचान
वहीं, मौके पर पहुंचे एसएसएफ टीम के सदस्य चरणजीत सिंह ने बताया कि उक्त हादसे में घायल हुए ऑल्टो सवार योगराज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि इको कार सवार चार लोगों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन मौके पर लोगों ने पुलिस को बताया कि इको कार ने ही ऑल्टो को दूसरी तरफ जाकर टक्कर मारी है। इको कार सवार लोगों की अभी पहचान नहीं हुई है।